सोमवार, 26 दिसंबर 2016

राजस्थान और दिल्ली, दोनों जगह सूट-बूट की सरकार है-राहुल गांधी


बारां (राजस्थान) 26~12~2016.
कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने राजस्थान के बारां में एक रैली के दौरान बोलते हुए नोटबंदी का मुद्दा उठाकर एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमला किया है। राहुल ने आरोप लगाया कि पिछले ढाई सालों में नरेंद्र मोदी ने सिर्फ हिंदुस्तान को बांटने का काम किया है। उन्होंने कहा, 'जबसे मोदी सरकार आई है, तब से देश के 1 पर्सेंट अमीर लोगों के हाथों में भारत का 60 प्रतिशत धन केंद्रित हो गया है।'

राहुल ने कहा, 'ये वही लोग हैं, जो मोदी जी के साथ विमान में बैठकर अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जाते हैं।' राहुल ने केंद्र के 'गरीबों की सरकार' चलाने के दावे पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा, 'केंद्र में मोदी जी जो कर रहे हैं, वही वसुंधरा राजे राजस्थान में कर रही हैं। राजस्थान और दिल्ली, दोनों जगह सूट-बूट की सरकार है।' कैशलेस अर्थव्यवस्था की बात करते हुए राहुल ने पेटीएम का भी जिक्र किया। प्रधानमंत्री पर सीधा हमला करते हुए उन्होंने कहा, 'पेटीएम का मतलब है पे टू मोदी।'

उन्होंने कहा कि ये फैसला हिन्दुस्तान के गरीब, किसान, मजदूर अौर हमारी माताअों-बहनों के खिलाफ हैं।

राहुल ने कहा, देश में हर रोज किसान आत्महत्या कर रहे हैं, लेकिन सरकार किसानों की मांग पर बिल्कुल ध्यान नहीं देती है। मोदी जी आपके इस नोटबंदी के यज्ञ में हिंदुस्तान और राजस्थान के किसान की बलि चढ़ रहे हैं। आपने उनका कैश जला दिया।

कांग्रेस उपाध्यक्ष विमुद्रीकरण के मुद्दे और भाजपा के सुशासन के खिलाफ देशभर में दौरा कर रहे हैं। जनसभा में राहुल गांधी के अलावा राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट सहित पार्टी के अन्य नेता उपस्थित थे।

यह ब्लॉग खोजें