* करणीदानसिंह राजपूत *
12 नवंबर 2025.
बिहार चुनाव को लेकर सभी सतरह एग्जिट पोल ने 11 नवंबर को मतदान के बाद जो अनुमान दिए हैं उनमें एनडीए की सरकार बनती नजर आ रही है लेकिन अब इनके बाद जो धीरे धीरे स्थिति टक्कर की निकलती हुई फैल रही है। एनडीए और इंडिया गठबंधन में टक्कर की हालत भी बताई जाने लगी है। एग्जिट पोल तो एकतरफा जैसी स्थिति और सीटों की संख्या के अनुमान देने लगे लेकिन लोगों को यह परिणाम स्वीकार नहीं हो रहा है। जो दब गया समाचार वह टक्कर का है। टक्कर में परिणाम क्या आ सकता है इसके लिए 14 नवंबर को मतगणना परिणाम का इंतजार करना अच्छा रहेगा।०0०
०0०



