* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 19 जुलाई 2025.
नगरपालिका क्षेत्र में मुख्य शहर और सूर्योदय नगरी वार्डों को जोड़ने वाला राठी स्कूल के पास का अंडर पास बुरी तरह से खतरनाक हालत में क्षतिग्रस्त हो चुका है। गंदा पानी धाराओं में टपकता है। हर स्लैब से रिसाव हो रहा है। इसको तुरंत मरम्मत करने की मांग मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से आज की गई। यह शिकायत आज ही क्रमांक 072507123653199 दर्ज हुई है।
०0०
०००००