शनिवार, 19 जुलाई 2025

संपूर्ण बंद करें ऑनलाइन खरीदारी

  

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 19 जुलाई 2025.

 स्वदेशी जागरण मंच इकाई सूरतगढ़ एवं संयुक्त व्यापार संघ द्वारा पुरानी धान मंडी में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें युवाओं उद्यमियों एवं स्कूल के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अमेजॉन वॉलमार्ट जैसी ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म ई-कॉमर्स कंपनी का पूर्ण बहिष्कार करने के लिए तथा स्थानीय एवं स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय लोगों में जागृति का शंखनाद स्वदेशी जागरण मंच द्वारा किया गया कार्यक्रम में युवा उद्यमी मांगी छिपा जो की स्थानीय व्यवसाय है उनके द्वारा निर्मित अंजीर एवं अवल की कैंडी और इसी प्रकार से लोकल में बनने वाले उत्पादों को आमजन में पहचाने लोकल फॉर वोकल  काम आज सूरतगढ़ स्वदेशी जागरण मंच टोली द्वारा किया गया कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया हनुमानगढ़ एवं संगरिया के कार्यकर्ताओं द्वारा भी कार्यक्रम में भाग लिया गया कार्यक्रम के अंत में एक जागृति रैली का भी आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थी नेशन फर्स्ट स्वदेशी मस्ट के नारे लगाते हुए बाजार में निकले और लोगों में स्वदेशी भाव को जगाया।

कार्यक्रम में जोधपुर से युवा प्रकोष्ठ प्रमुख रमेश सोनी विकास खिलेरी पूर्णकालिक कार्य करता संयुक्तव्यापार संघ अध्यक्ष शंभू आहूजा जिला समन्वय मेजर सिंह संगरिया जिला महिला प्रमुख निशा दुवा, जिला संयोजक राजेंद्र सैनी प्रचार प्रमुख डॉ मुकेश लीलाधर स्वामी सह प्रचार प्रमुखएवं स्वदेशी के समस्त कार्यकर्ता एवं आकाश दीप बंसल पूर्व सचिव व्यापार मंडल,रमेश चंद्र माथुर पंकज शर्मा, सुमन नंदन ,बद्री बनानी सत्यनारायण शर्मा पूर्व पार्षद बलजिंदर शामिल रहे। ०0०




०००००

यह ब्लॉग खोजें