शुक्रवार, 18 जुलाई 2025

सराय रोहिल्ला ट्रेन शकूर बस्ती तक जाकर वहीं से वापस होगी.20 से 27 जुलाई.



* करणीदानसिंह राजपूत *
श्रीगंगानगर, 18 जुलाई 2025.
दिल्ली सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग वर्क के कारण अनेक ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा।
जेडआरयूसीसी के पूर्व सदस्य भीम शर्मा ने बताया कि इस इंटरलॉकिंग वर्क के कारण बीकानेर-श्रीगंगानगर.दिल्ली सराय रोहिल्ला  गाड़ी संख्या 12456 रविवार 20 जुलाई से 27 जुलाई तक जो बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह शकूर बस्ती स्टेशन तक ही जाएगी व गाड़ी संख्या 12455 आगामी 21 से 28 जुलाई तक शकूर बस्ती से ही वापसी करेगी।

डीआरयूसीसी सदस्य सुनील अग्रवाल के अनुसार गाड़ी संख्या 14029 श्रीगंगानगर-दिल्ली एक्सप्रेस 24 जुलाई से 28 जुलाई तक रेवाड़ी तक ही जाएगी।०0०





--------

यह ब्लॉग खोजें