लवकुश वाटिका में पौधारोपण 19 जुलाई.मिशन ग्रीन सिटी.
सूरतगढ़ 19 जुलाई 2025.
मिशन ग्रीन सिटी समिति सूरतगढ़ द्वारा दिनांक 1 जुलाई 2025 से 31 जुलाई 2025 तक आयोजित किए जा रहे सघन वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत आज मिशन ग्रीन सिटी समिति सूरतगढ़ एवं अपेक्स क्लब सूरतगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में वन विभाग के लव कुश वाटिका में पौधारोपण कार्यक्रम रखा गया।
👍 समिति के अध्यक्ष अशोक सोनी एवं प्रभारी सुनील सोनी ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए बताया कि पेड़ हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। पेड़ ही एक मात्र ऐसा है जो अपने पूरे जीवनकाल में हमें कुछ ना कुछ देता ही है, चाहे वह ऑक्सीजन हो, फल फूल हो या लकड़ी हो।
अपेक्स क्लब के सदस्यों ने पौधारोपण में हिस्सा लिया एवं समिति द्वारा शहर के विभिन्न हिस्सों में किए जा रहे पौधारोपण एवं संरक्षण कार्यों की प्रशंसा की।
समिति सचिव विक्रम सिंह राठौड़, राजेंद्र सैनी, सुनील स्वामी, विद्याधर जोशी, छगन कनौजिया, रवि मूंदड़ा, राकेश सहारण, पुनीत दुआ आदि सदस्यों के साथ एपेक्स क्लब के संदीप अग्रवाल (अध्यक्ष), हंसराज भादू (सचिव), डॉ राहुल छाबड़ा (परियोजना अध्यक्ष), अमित मुंजाल, गिरधारी शर्मा, डॉ. विशाल छाबड़ा, मनोहर शर्मा, आकाशदीप बंसल, अशोक धमीजा ने उक्त पौधारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
👌समिति के सहयोगकर्ता एवं पर्यावरण हितैषी डॉ ललित राठी ने अपने परिवार के साथ त्रिवेणी रोपित कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया।०0०