सोमवार, 10 मार्च 2025

तन रंग दो मन रंग दो. होली के आनंद में सूरतगढ़.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

होली के चंग बजाने धमाल गाने के लिए प्रसिद्ध सूरतगढ़ के बाजार सड़कें रंग गुलाल पिचकारियों से सजी बुला रही है। आवाज़ दे रही है। तन रंग दो मन रंग दो। होली के आनंद में मस्त हो जाओ।

करनाणी धर्मशाला की सड़क,रेलवे रोड,बीकानेर रोड और अन्य बाजार सजे हैं। 








💐💐💐💐💐








यह ब्लॉग खोजें