शुक्रवार, 7 मार्च 2025

मानव सेवा समिति सूरतगढ़ द्वारा सीएचसी का उपजिला चिकित्सालय क्रमोन्नत पर आभार

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 7 मार्च 2025.

सूरतगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को भाजपा की राज्य सरकार ने उपजिला चिकित्सालय घोषित किया है जिसके लिए विभिन्न संस्थाओं की मांग थी जिसमें

मानव सेवा समिति, सूरतगढ़ की ओर से भी प्रयास हुए।

* मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री रघु शर्मा के नाम 28.09.2021 पत्र लिखा और मांग की गई थी कि राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सूरतगढ़ को क्रमोन्नत कर उपजिला स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध करायें।

* अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरविन्द जाखड़ को दिनांक 9.1.2023 को संरक्षक पूर्व विधायक अशोक नागपाल के नेतृत्व में उपजिला स्तरीय एक सौ बेड की सुविधाएं देने की मांग का ज्ञापन सौंपा। उस अवसर पर अध्यक्ष अशोक मखीजा, संस्थापक देवचन्द दैया, संरक्षक सुभाष चन्द्र गुप्ता, परमजीत सिंह बेदी, डाॅ0 रिधिकरण भानुशाली, डाॅ0 दीपक वर्मा, पृथ्वीराज जाखड़, संरक्षक परसराम भाटिया, रामचन्द्र पेंसिया, अजय जैन, शिवम मुंजाल, श्रीमती शशि मूंदड़ा आदि उपस्थित थे।

* जिला प्रमुख श्रीमती कविता बीरबल रेगर की मार्फत दिनांक 06.10.2024 को चिकित्सा मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी को मानव सेवा समिति द्वारा सूरतगढ़ को जिला स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं देने का मांग-पत्र सौंपा। 

मानव सेवा समिति के संस्थापक देव चंद दैया एवं समिति ने सूरतगढ़ में सीएचसी को उप जिला चिकित्सालय क्रमोन्नत घोषित किए जाने  पर मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री,पूर्व राज्यमंत्री रामप्रताप कासनियां, जिला प्रमुख श्रीमती कविता बीरबल रेगर का आभार व्यक्त किया है।०0०








यह ब्लॉग खोजें