शनिवार, 1 मार्च 2025

डोडापोस्त तस्करी में पार्षद :सूरतगढ़ पुलिस को जांच सौंपी

 




* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 1 मार्च 2025.

राजियासर पुलिस और डीएसआईटी की संयुक्त कार्यवाही में बीती रात डोडा पोस्त तस्करी में एक कार चालक शिवकुमार और तस्करी में सहयोगी 2 पार्षदों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने एक कार चालक शिवकुमार पुत्र रामप्रताप भाट निवासी पीलीबंगा की कार से 40 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया। इस कार को एक कार से एस्कार्ट किया जा रहा था जिसमें पीलीबंगा के दो पार्षद तेजोन्द्रपाल ओड और प्यारेलाल बाजीगर सवार थे। तेजोन्द्रपाल निर्दलीय और प्यारेलाल कांग्रेस टिकट से जीता था। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में तीनों को गिरफ्तार किया है। दोनों कारों को भी जब्त किया गया है। 

इस क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार के अनुसार पुलिस को गोपनीय सूचना मिली थी जिसके आधार पर जामनगर अमृतसर हाईवे पर कानौर की रोही के पास पुलिस ने नाकाबंदी की थी। एक कार को रोकने की कोशिश की तो उसे पुलिस से बचने के लिए तेज चलाया गया। पुलिस ने कार को पीछा कर अपने घेरे में लिया। उसमें दो जने सवार थे जिन्होंने अपने को तेजोन्द्रपाल और प्यारेलाल निवासी पीलीबंगा और पार्षद बताया। इनसे कड़ाई से पूछताछ की गई तब जानकारी मिली की पीछे एक कार में डोडा पोस्त लाया जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के अनुसार

शिवकुमार डोडा पोस्त नोखा से लाया था और कार में लाद कर पीलीबंगा ले जा रहा था। 

* इस प्रकरण का अनुसंधान सिटी पुलिस थाना सूरतगढ़ को सौंपा गया है। सब इंसपेक्टर नरेन्द्र सिंह इसका अनुसंधान करेंगे।

* श्रीगंगानगर हनुमानगढ़ क्षेत्र में नशा सामग्री तस्करी का यह पहला मामला है जिसमें दो पार्षद लपेटे में आए हैं। इस मामले में पीलीबंगा और नोखा में और गिरफ्तारियां हो सकती है।०0०





*****




यह ब्लॉग खोजें