मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025

भारत सरकार का बजट.आम आदमी का बजट.शंकर अग्रवाल. सीए.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

राजनीति और अर्थ व्यवस्था पर हर दिन नजर रखने वाले सीए. शंकर लाल अग्रवाल ने भारत सरकार के बजट 2025-26 को आम लोगों का बजट बताया है। 

* अग्रवाल का मानना है कि इस बजट से आम आदमी, मध्यम वर्ग का आदमी अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकता है। अग्रवाल  के विचार प्रमुख समाचार पत्रों में 2 फरवरी 2025 को प्रकाशित हुए हैं। अग्रवाल पिछले कई सालों से भारतसरकार और राजस्थान सरकार के बजट पर अपनी टिप्पणी करते रहे हैं। 




०0०

करणीदानसिंह राजपूत,

पत्रकार, सूरतगढ़.

*****






यह ब्लॉग खोजें