गैस प्लांट:उपखंड कार्यालय पर 28 को विरोध.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 27 फरवरी 2025.
आबादी में बिना et स्वीकृति के बनाए जा रहे रिलायंस गैस प्लांट का विरोध निरंतर जारी है। प्रशासन ने 11 फरवरी को घेराव के समय सात दिन में कागजात दिखलाने के लिए स्थानीय निर्माता को पाबंद किया था लेकिन कागजात संबंधित कोई सूचना नहीं है। सूरतगढ़ बचाओ समिति ने आरोप लगाया है कि यह प्रशासन की मिलीभगत से निर्माण हो रहा है। समिति के संयोजक परसराम भाटिया ने संघर्ष शील लोगों को 28 फरवरी को 11बजे उपखंड कार्यालय पर पहुंचने का आह्वान किया है। ०0०