* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 1 फरवरी 2025.
शहर के पास लग रहे रिलायंस गैस प्लांट व शहर में बढ़ रही चोरियां व गुंडागर्दी के खतरनाक हालात पर लोगों में प्रशासन व पुलिस कार्य प्रणाली पर भारी रोष पनप रहा है। सूरतगढ़ शहर बचाओ संघर्ष समिति की आज हुई बैठक में लोगों का यह रोष प्रगट हो रहा था।
👌 शनिवार को सेन मंदिर में संघर्ष समिति के संयोजक परसराम भाटिया की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में बड़ी संख्या में शहरवासी शामिल हुए। सभी ने बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि शहर में जगह-जगह वार्डों में जाकर नागरिकों को जागरूक कर आंदोलन से जोड़ा जाएगा।
*त्रिमूर्ति मार्किट एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद ज्याणी ने कहा कि शहर में बढ़ रही चोरियां,गुंडागर्दी व गैस प्लांट की समस्या का सामना करेंगे, हम मिलकर युवाओं को आंदोलन से जोड़ेंगे और वार्डो में जाकर जनसम्पर्क करेंगें।
*संयुक्त व्यापार मंडल अध्यक्ष घनश्याम आहूजा ने कहा कि सूरतगढ़ को बचाने के लिए हर आंदोलन में सूरतगढ़ का प्रत्येक व्यापारी साथ है जब भी आवश्यकता पड़ी सूरतगढ़ का प्रत्येक व्यापारी अपनी दुकानें बंद कर आगे रहकर संघर्ष करेगा।
*पूर्व विधायक राजेन्द्रसिंह भादू ने कहा कि प्रशासन पूरी तरह से विफल रहा है,शहर के लोगों के साथ खिलवाड़ नही होने देंगे। यह गैस फेक्ट्री शहर को खत्म कर देगी। हम मिलकर लड़ाई लड़ेंगे।
👍समिति संयोजक परसराम भाटिया ने कहा कि सूरतगढ़ के लोगों व शहर को किसी हालत में तबाह नही होने देंगे। शहर में बढ़ रही चोरियों,गुंडागर्दी के खिलाफ 7 फरवरी को शहर में बढ़ रही चोरियों व गुंडागर्दी के खिलाफ सूरतगढ़ पुलिस थाने का घेराव करेंगे शहर की जनता ने तो गुंडागर्दी बर्दाश्त करेगी न ही रिलायंस प्लांट को बर्दाश्त नही करेंगे।
प्रशासन ने गैंस कम्पनी के आगे घुटने टेक दिए है अब जनता अपने स्तर पर आंदोलन करेगी 7 फरवरी को पुलिस थाने का घेराव व 11 फरवरी को हम सभी मिलकर गैस प्लांट का घेराव करेंगे और इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। ** बैठक में पूर्व विधायक राजेन्द्र भादू,परसराम भाटिया,बलराम कुक्कड़वाल,ओम सोमानी, पृथ्वीराज जाखड़, घनश्याम आहूजा,ओमप्रकाश गेदर,जेपी गिला,सतनाम वर्मा,अक्षर नायक, लीलाधर फौजी,रामप्रवेश डाबला, राजेन्द् जाखड़,नत्थूराम कलवासिया,जेपी गहलोत, साहिल गेदर,मुस्ताक,मुस्तफा,रोहताश होटला,फारुख मोहम्मद,अशोक आहूजा, मदन ओझा,लक्ष्मण ओझा,छगन स्वामी,एडवोकेट सखी मोहम्मद, प्रमोद ज्याणी,अली मुहम्मद,इंजी.रमेश माथुर, जगदीश बिश्नोई,ज्ञान बजाज मनीष खोरवाल,अमर बिश्नोई, ओम साबनिया, संजय कौशिक,बनवारी पड़िहार,सिकन्दर खान, प्रभु सेन, लालचंद परिहार उपस्थित रहे। बैठक का मंच संचालन योगेश मेघवाल ने किया।०0०
******