एक गिरफ्तार:इंजीनियरों पर जानलेवा हमला:
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 19 जनवरी 2025. पन्द्रह जनवरी की रात में थर्मल की अनुबंधित बोलेरो पर सवार लौट रहे इंजीनियरों पर लाठियों से मारपीट करने बोलेरो को जलाने के आरोप में राजियासर पुलिस ने मुख्य आरोपी भैरोंसिंह को पकड़ा है। फिलहाल यह गिरफ्तारी शांति भंग में की गई है। भैरोंसिंह भोजेवाला का निवासी है। पुलिस दो अन्य अभियुक्तों की तलाश करने में जुटी है। हमलावर जिस थार गाड़ी में सवार होकर पहुंचे थे वह भैरों सिंह की बताई जाती है। भैरों सिंह कुछ साल पहले थर्मल में काम किया करता था।
* पुलिस में इस मामले की एफआईआर नामजद दर्ज करवाई गई।अधिशासी अभियंता घनश्याम अग्रवाल के सिर में अधिक चोटें लगी थी।
* पुलिस में दिए ब्यौरे के अनुसार अधिशासी अभियंता घनश्याम अग्रवाल कनिष्ठ अभियंता नरेंद्र सिंह देवड़ा विशाल द्विवेदी सहायक अभियंता प्रवीण जाखड़ गंगानगर के एलएमओ अमित चौधरी आदि हाईवे के एक रिसोर्ट में खाना खाकर थर्मल की अनुबंधित बोलेरो में सवार होकर लौट रहे थे। रास्ते में थर्मल की गाड़ी को रोक कर वे लघुशंका के लिए उतरे और वापस बैठने लगे तब थार गाड़ी उनके पास आकर के रुकी। उसमें से एक आदमी ने उतर के उनका परिचय पूछा। अधिशासी अभियंता ने अपना परिचय दे दिया।उसके बाद थार गाड़ी में से दो अन्य लोग उतरे और तीनों ने मिलकर लाठियां से हमला कर दिया। जिसमें अभियंता को चोटें लगी थर्मल गाड़ी को आग लगा दी गई।
* गाँव भोजेवालामें घटना और भैरों सिंह की गिरफ्तारी की चर्चा है लेकिन कोई पुरानी रंजिश सामने नहीं आ रही। क्या तीनों आरोपियों ने किसी नशे की मस्ती में ही एडवेंचर के लिए यह बड़ा अपराध कर डाला? तीनों आरोपियों ने उस रात और क्या क्या किया,हुड़दंग मचाया?०0०