मंगलवार, 21 जनवरी 2025

स्कूल में अश्लीलता:अध्यापक अध्यापिका नौकरी से बर्खास्त.

 

अध्यापक अरविंद नाथ व्यास और अध्यापिका कांता पाण्डिया को 20 जनवरी 2025 को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया। 

अध्यापक और अध्यापिका का एक अश्लील विडिओ सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। उसके बाद दोनों को राजस्थान सर्विस नियम की धारा 16 सीसी के नोटिस से सस्पेंड किया गया और जवाब तलब किया गया। जांच रिपोर्ट में माना गया कि अनैतिक आचरण से विभाग और राजस्थान सरकार के स्वच्छ शासन  की छवि धूमिल हुई है।



 ०0०







यह ब्लॉग खोजें