* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 9 जनवरी 2025.
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2025 की थीम ‘परवाह‘ को नगरपालिका प्रशासन की ओर से नगरपालिका की अधिशासी अधिकारी पूजा शर्मा की ड्युटी के प्रति घोर लापरवाही से पलीता लगा है और स्थानीय अधिकारियों की अनदेखी भी है कि वे बाजारों में सड़कों पर फुटपाथ पैदल पट्टी पर दुकानदारों के अतिक्रमणों की शिकायतों पर भी कार्यवाही नहीं करते। जिला प्रशासन को की गई शिकायतें फोटो पर भी कोई कार्यवाही नहीं होती। सभी शिकायतें सूचनाएं अधिकारियों के निर्देश नगरपालिका में डस्टबीन में डाल दिए जाते हैं।
* पैदल पट्टी पर अतिक्रमण कर रखे सामान को जब्त करने और जुर्माना लगाने का अधिकार नगरपालिका ईओ को है और जब्त सामान को स्टोरेज करने का स्थान भी। अभी कुछ दिन पहले केवल एक दिन ईओ ने कार्यवाही की और चेतावनी दी लेकिन उसके बाद चेतावनी हवा हो गई। ईओ पूजा शर्मा ने 20 फरवरी 2024 को जोइन किया था और 10 महीनों में बाजार में एक दिन ही कार्यवाही की। यह माह 1 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक शुरू हो चुका है।
* अब देखते हैं कि "परवाह " कार्यक्रम के तहत जिलाकलेक्टर डा. मंजू और जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव स्थानीय लापरवाह अधिकारियों पर क्या एक्शन लेते हैं।
०0०
*****