रविवार, 5 जनवरी 2025

नंदिनी गौशाला में विप्र फाऊंडेशन की सेवा.

 



* करणीदानसिंह राजपूत 

सूरतगढ़  5 जनवरी 2025.

सव.गुरूशरण छाबड़ा राजकीय महाविद्यालय के पीछे स्थापित नंदिनी गोशाला में आज सवा मणी से विप्र फाउंडेशन सूरतगढ़ के प्रकल्प का शुभारंभ किया गया। महावीर प्रसाद भोजक के नेतृत्व में सभी पदाधिकारी उपस्तिथ रहे।

 और अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि विप्र फाउंडेशन ऐसे कार्यक्रम समय समय पर करवाती रहेगी और समाज को आगे ले जाने के लिए जो भी नैतिक कार्य होगा उसे वो जरूर पूरा करेंगे। सचिव केशव महर्षि ने भी अपने विचार रखते हुए कहा की समाज के हित के लिए हम हमेशा तैयार रहेंगे। 




* इस मौके पर समाजसेवी विजय जी मुद्ग़ल, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष पवन जी भोजक, दीपचंद शर्मा ,महावीर जी भोजक,डॉ उग्रसेन सारस्वत, डॉ सचिन जेतली,नितिन परासर, लीलाधर जी, उमेश मुद्ग़ल, पंडित मोहन शर्मा, पवन शर्मा, शिव शंकर ओझाइया, राम निवास जोशी, आदि समाज के सदस्य उपस्तिथि रहे।(वि)०0०

यह ब्लॉग खोजें