बुधवार, 22 जनवरी 2025

सूरतगढ़:नाली पर अवैध निर्माण:सड़क का पानी नाली में नहीं जाएगा.

 




सूरतगढ़ 22 जनवरी 2025.

महाराणा प्रताप चौक सड़क से उत्तर की ओर की कोने पर अपनी दुकानें आलीशान बनाने वाले निर्माता  नाली पर अवैध निर्माण कर रहे हैं। इससे बरसात का पानी सड़क से नाली में नहीं जा पाएगा। पानी का निकास तो तुरंत होना चाहिए जिसमें बाधा होगी। नगरपालिका निरीक्षण करे। नाली पर निर्माण की अनुमति है या नहीं है। ०0०





यह ब्लॉग खोजें