*करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 15 जनवरी 2025.
आज सुबह तेरापंथ अधिशास्ता युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री सुदर्शना श्री जी ठाणा 5 व तेरापंथ भवन सूरतगढ में अभी विराज रहे तेरापंथ शासन श्री साध्वी बसंत प्रभाजी व साध्वी श्री प्रज्ञावती जी ठाणा 8 का आध्यात्मिक मिलन जैन मंदिर के पास हुआ।
* सूरतगढ़ ही नहीं श्री गंगानगर हनुमानगढ़ आँचल मे भी तीन साध्वी श्री जी के समूह का आध्यात्मिक मिलन पहली बार हुआ है।
बड़ी संख्या मे सूरतगढ़ जैन समाज के श्रावक श्राविका इस अद्भुत मंगल समय के साक्षी बने।
साध्वीश्री जी ने अपनी भावनाएं गीतिका के माध्यम से रखी। साध्वी श्री जी एक दूसरे से एक लम्बे अंतराल के बाद मिल रहे थे।
शासन श्री बसंत प्रभा जी, साध्वी श्री प्रज्ञावती जी व साध्वी श्री सुदर्शना श्री जी ने श्रावक समाज को उद्बोधन दिया।
तेरापंथ सभा, तेरापंथ महिला मण्डल, युवक परिषद, कन्या मण्डल, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम व मूर्ति पूजक संघ के सदस्यों ने मार्ग की सेवा साध्वी श्री जी के साथ विहार मे पैदल चल कर की।
(वि. भरत ऋषि रांका)
*****