* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 13 जनवरी 2025.
शहर में आबादी में बिना स्वीकृति के बनाए जा रहे गैस प्लांट को प्रशासन ने अभी तक सीज नहीं किया न निर्माण रूकवाया है। शहर में निरंतर विरोध बढ रहा है।
*सूरतगढ़ शहर में रिलायंस कम्पनी द्वारा बनाया जा रहा गैंस प्लांट शहर के लिए ही नही आसपास के गांवों के लिए भी एक बड़ी विकट समस्या है इसके बनने से शहर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्र को हर समय जान-माल का खतरा बना रहेगा।कभी भी भोपाल गैंस कांड,जयपुर गैंस कांड जैसी घटना घट सकती है जिससे कई किलोमीटर की परिधि में लोगो की जान जा सकती है,शहर को बचाने के लिए हम सबको एकजुट होकर इसके खिलाफ आंदोलन करना होगा।
इसी के तहत मंगलवार दिनांक 14 जनवरी 2025 को 11:30 बजे उपखण्ड कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा जाएगा।
*सभी कार्यकर्ता,पार्टी पदाधिकारी ज्यादा से ज्यादा संख्या में शहर को बचाने के लिए 11:30 बजे उपखण्ड कार्यालय पहुंचे ।
* डुंगर राम गेदर भी सरकार को लिख चुके हैं।
* माकपा भी विरोध में प्रदर्शन कर चुकी है।
००००