गुरुवार, 12 दिसंबर 2024

सूरतगढ़:गैस प्लांट निर्माण की जांच आरपीएफ करेगा .

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 12 दिसंबर 2024.

बसंत विहार आनंद विहार और आबादी में रेलपटरी के पास निर्माण चल रहे गैस प्लांट की जगह की रेलवे सुरक्षा बल जांच करेगा। रेल पटरी से दूरी और निर्माण की स्वीकृति में स्थान प्लांट की क्षमता और कितनी दूरी तक प्रभाव आदि की जांच होगी कि यह निर्माण सही है या गलत है। रेलवे तो अपनी की सुरक्षा नियमों के अनुसार जांच करेगा। 

* इस प्लांट का निर्माण करीब 6 से अधिक महीनों से चल रहा है। इसके निर्माण की स्वीकृति नगरपालिका द्वारा दी हुई नहीं है और  इसका व्यावसायिक भू रूपांतरण भी नहीं हुआ है।०0०





यह ब्लॉग खोजें