बुधवार, 18 दिसंबर 2024

सेना वाहनों के स्टेशन आवागमन सड़क पर रेहड़ियों से जाम:

 


* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 18 दिसंबर 2024.

सेवा के भारी वाहनों ट्रैकों व अन्य वाहनों के  रेलवे स्टेशन मुख्य द्वार तक आने जाने के लिए करनाणी धर्मशाला के आगे से सड़क निर्धारित की गई की हुई है। इस व्यवस्था में इस सड़क पर रेहड़ियां नहीं लगने की व्यवस्था रखी गई, जिसका कंट्रोल ट्रैफिक पुलिस करती थी।

लेकिन इस सड़क पर अब रेहड़ियां लगने से यहां यातायात जाम हो रहा है और सैनिक वाहन चालकों को आवागमन में भारी दुविधा का सामना करना पड़ रहा है।  अब यहां दिन भर रेहड़िया लगने लगी है जिससे केवल सेना के वाहनों के अलावा अन्य वाहनों के आवागमन में भी दिक्कत होने लगी है। यहां पर ट्रैफिक जवान की हर समय आवश्यकता है लेकिन यह व्यवस्था नहीं है। पूरे दिन भर यहां अनेक बार जाम लगता है। कुछ लोग अपनी कार जीप को भी यहां खड़ा कर जाते हैं जिससे यह सड़क और संकड़ी हो जाती है।

* उधर सुभाष चौक से महाराणा प्रताप चौक तक सड़क और पैदलपट्टी के लिए लाइन खींची हुई है लेकिन पैदल पट्टी पर दुकानदारों द्वारा सामान रख दिए जाने से पैदल आने जाने वालों को भारी परेशानी होती है। पैदल पट्टी सड़क का ही हिस्सा है लेकिन आवागमन करवाने के लिए ट्रैफिक की कोई उचित व्यवस्था नहीं है। ट्रैफिक पुलिस अधिकांश की ड्यूटी केवल महाराणा प्रताप चौक पर है। बीकानेर रोड भी आवागमन की परेशानी से भरी रहती है। वहां भी ट्रेफिक की कोई व्यवस्था नहीं है।  जबकि प्रशासनिक चौराहे के ऊपर एक ट्रैफिक पुलिस कर्मी हर हालत में रहना चाहिए। आम लोगों को परेशानी हो रही है। ०0०





यह ब्लॉग खोजें