बुधवार, 25 दिसंबर 2024

सुशासन दिवस:अटल बिहारी वाजपेयी का स्मरण







* करणीदानसिंह राजपूत *

श्रीगंगानगर, 25 दिसम्बर 2024.

रैली, प्रदर्शनी, कविता पाठ आयोजित, सुशासन दिवस शपथ के बाद लिया नशामुक्ति का संकल्प

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 25 दिसम्बर 2024 को राज्य सुशासन दिवस मनाया गया। आयोजन के तहत सुशासन रैली, प्रदर्शनी, कविता पाठ के साथ-साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए। सुशासन दिवस शपथ के बाद उपस्थितजनों ने जिला प्रशासन द्वारा जारी नशामुक्त श्रीगंगानगर अभियान के तहत नशामुक्ति का संकल्प भी लिया।

सुशासन दिवस के तहत बुधवार सुबह शिक्षा विभाग द्वारा रैली का आयोजन किया गया।
हिंदुस्तान स्काउट गाइड, भारत स्काउट गाइड और विद्यार्थियों की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली शहर के मुख्य मार्गां से होते हुए सूचना केंद्र पहुंची। यहां आयोजित कार्यक्रम में भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गंगानगर एसडीएम श्री रणजीत कुमार ने श्री वाजपेयी जी के जीवन और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उनके जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में राज्य सरकार द्वारा सुशासन सप्ताह मनाया जा रहा है। इस दौरान पंचायत मुख्यालयों पर शिविरों के माध्यम से आमजन की समस्याओं का निस्तारण कर उन्हें राहत दी जा रही है। 26 दिसंबर को इसी कड़ी में समस्त ब्लॉकों में विशेष अटल जन सेवा शिविर आयोजित होंगे। इनमें प्राप्त आवेदनों एवं परिवादों का यथा संभव उसी दिन निस्तारण करते हुए राज्य एवं केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं से वंचित पात्र से आवेदन करवाए जाएंगे।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्री गिरजेशकांत शर्मा ने भी पूर्व प्रधानमंत्री श्री वाजपेयी को श्रद्धापूर्वक नमन करते कहा कि सुशासन दिवस के उपलक्ष में रैली और प्रदर्शनी के माध्यम से विद्यार्थियों द्वारा उनके आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया गया है। श्री वाजपेयी जी के जीवन मूल्यों और शिक्षाओं का अनुसरण कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है।
साहित्यकार श्री मनीराम सेतिया ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कविता पाठ के माध्यम से पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि अपने आदर्शों से राजनीति में जो स्थान श्री वाजपेयी जी ने बनाया, वह सदैव अनुकरणीय रहेगा। इस अवसर पर श्री सेतिया ने स्वरचित कविता ‘‘एक नेकदिल इंसान चले गए’’ और श्री वाजपेयी की कविताओं का पाठ भी किया।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक श्री अनिल कुमार शाक्य ने भारत रत्न श्री वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि सुशासन दिवस के तहत रैली, प्रदर्शनी, विचार गोष्ठी, कविता पाठ, शपथ, संकल्प और स्वच्छता सप्ताह सहित विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। कार्यक्रम में सुशासन दिवस शपथ के पश्चात जिला प्रशासन द्वारा जारी नशामुक्त श्रीगंगानगर अभियान के तहत नशामुक्ति का संकल्प भी लिया गया। धन्यवाद ज्ञापन के बाद राष्ट्रगान से कार्यक्रम का समापन हुआ।
इस अवसर पर श्री ओमप्रकाश गोदारा, श्री भूप सिंह, श्री गुरकमल, श्री जीआर डाबी, श्री गंगाराम, हिंदुस्तान स्काउट की डीओ गाइड श्री मीनू रानी, श्री प्रवीण, श्री मितेश, श्री अवतार सिंह मल्होत्रा, श्री राजवीर, श्री सुरेश, श्री राजाराम, श्री बाबू सिंह सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी और स्काउट गाइड मौजूद रहे। ०0०





यह ब्लॉग खोजें