शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024

सूरतगढ़: चक 7 DWM में बिजली खंभा:JEN को कहते थक गये.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 20 दिसंबर 2024.

 सूरतगढ़ तहसील/उपखंड के रघुनाथ पुरा से चक 7 DWM की बिजली लाईन का एक खंभा खतरनाक हालत में झुका है और कभी भी गिरने पर जान माल पशु आदि का भारी नुकसान हो सकता है। इस लाईन के दूसरे खंभे भी किसी समय झुक सकते हैं। बिजली विभाग के जेईएन को बार बार कहे जाने पर भी महीनों से जाग नहीं हुई। सारी जिम्मेदारी ग्राम वासियों पर लगादो। बिजली विभाग खम्भा सीधा नहीं करेगा। सुभाष चौधरी से बातचीत में जानकारी मिली कि मई में आए तूफान से यह खंभा झुका और झुक रहा है। इसके गिरने पर कोई करंट की चपेट में आएगा तब विभाग और सूरतगढ़ के प्रशासनिक अधिकारी गांव में पहुंचेंगे।०0०









यह ब्लॉग खोजें