रविवार, 29 दिसंबर 2024

सूरतगढ़:अमरपुरा जाटान में 30 को माता संगीता का आध्यात्मिक कार्यक्रम

 






* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 29 दिसंबर 2024.

कबीर आश्रम, (बाबा पुरखादास जी कबीर पंथी डेरा) अमरपुरा जाटान में 30 दिसंबर 2024, सोमवार को माता संगीता जी का आगमन होगा। उनका विशेष आध्यात्मिक कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। सूरतगढ़ अनूपगढ़ सड़क मार्ग पर सूरतगढ़ से करीब 15 किलोमीटर पर अमरपुरा जाटान गांव सड़क पर है। इस महत्त्वपूर्ण आयोजन का संयोजन श्री अमर सिंह गोदारा की ओर से हो रहा है।


*कार्यक्रम में सूरतगढ़ के विधायक डूंगरराम गेदर,पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह भादू, परसराम भाटिया, योगेश मेघवाल, अमित कड़वासरा एवं गणमान्य श्रद्धालुओं की गरिमामयी उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलित कर  शुभारंभ किया जाएगा। 

* इस आध्यात्मिक कार्यक्रम में लोगों को सकारात्मक दिशा देने व नशा मुक्ति का संदेश दिया जाएगा।

* माता संगीता जी, जो अपनी आध्यात्मिक शक्ति और प्रेरणादायक व्यक्तित्व से हजारों लोगों को रोगमुक्त और नशा मुक्त जीवन का मार्ग दिखा चुकी हैं। इस अवसर पर उनका विशेष प्रवचन होगा जो नवजीवन का संचार करेगा।यह कार्यक्रम आध्यात्मिक अनुभव प्रदान करेगा। स्वास्थ्य, नशा मुक्ति और सामूहिक सद्भाव के प्रति आम जन को जागरूक करने का माध्यम बनेगा। ०0०

******





यह ब्लॉग खोजें