सोमवार, 16 दिसंबर 2024

पीडब्ल्यूडी में लाखों रू.सालों से अटके.2009 के अनुबंध.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 16 दिसंबर 2024.

पीडब्ल्यूडी सूरतगढ़ की तरफ ठेकेदारों के 52 लाख से अधिक रुपए की रकम कई सालों से भुगतान में अटकी हुई पड़ी है। ठेकेदारों ने सन् 2009 के एग्रीमेंट के तहत सभी कार्य 5- 6 साल पहले पूर्ण कर दिए। ठेकेदारों के फाइनल बिल और उनकी सिक्योरिटी डिपॉजिट विभाग में बाकी पड़ी है और भुगतान की और कोई ध्यान नहीं दिया गया है। अधीक्षण अभियंता का ध्यान कुछ ठेकेदारों की ओर से सन् 2016 में दिलाया गया था। अधीक्षण अभियंता ने उस समय अधिशासी अभियंता सूरतगढ़ को सूचना दी।

 * सर्वाधिक भुगतान प्रेम कंस्ट्रक्शन कंपनी अनूपगढ़ का 15 लाख 10 हजार रू.अटका हुआ है। मनीष कंस्ट्रक्शन कंपनी सूरतगढ़ का भी बड़ा भुगतान है 10 लाख 5 हजार रू.अटका हुआ है। हनुमान कंस्ट्रक्शन कंपनी सूरतगढ़ का 4 लाख 30 हजार रू,एस.आर. बिल्डर्स श्रीगंगानगर का भुगतान 3 लाख 60 हजार रू,बाघला ट्रेडिंग कंपनी सूरतगढ़ का भुगतान 6 लाख 25 हजार रू, हेमराज एंड कंपनी अनूपगढ़ का भुगतान 4 लाख 75 हजार रू. इंद्रजीत छोड़ा श्रीगंगानगर का भुगतान 8 लाख रू.,वाई.ए.कंस्ट्रक्शन कंपनी अनूपगढ़ का भुगतान ₹20 हजार, जेपी कंस्ट्रक्शन कंपनी सूरतगढ़ का भुगतान ₹20 हजार,अमन इंटरप्राइजेज श्रीगंगानगर का भुगतान ₹1 लाख,सतविंदर सिंह ठेकेदार घड़साना का भुगतान 2 लाख रुपए, के.सी.कंस्ट्रक्शन कंपनी अनूपगढ़ का भुगतान ₹20 हजार, अंबे ट्रेडिंग कंपनी सूरतगढ़ का भुगतान 1 लाख 25 हजार रुपए, धीरज कुमार श्री गंगानगर का भुगतान 1 लाख 80 हजार रुपए अटका हुआ है।

* सूरतगढ़ बिल्डर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष चिरंजी लाल चौधरी ने आज अधिशासी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग को एक पत्र देकर यह मांग की है कि ये सारे भुगतान शीघ्र ही किए जाने की कार्यवाही की जाए।०0०





यह ब्लॉग खोजें