* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 20 दिसंबर 2024
विद्युत की कटौती से लोग चौंके तो लापरवाही का तमाशा सामने आया। यहां 220 केवी ग्रिड स्टेशन पर ट्रांसफार्मर उच्च शक्ति का लगाना था लेकिन लापरवाही से 160 एमबीए पावर का आया नहीं और 100 एमबीए शक्ति वाला पहले ही हटा दिया। प्रसारण निगम के द्वारा यह किया गया।
चर्चा हो रही है कि 160 एमबीए का जोधपुर से आएगा और उसमें एक महीने से अधिक समय लग सकता है। इस हालात में ग्रामीण क्षेत्र परेशानी भोग रहे हैं। अभी पूरी जानकारी जुटा रहे हैं कि कहां अधिक परेशानी है। ०0०
******