सूरतगढ़:बड़ा अतिक्रमण:उपाध्यक्ष ने ईओ को शिकायत की.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 10 नवंबर 2024. नगरपालिका की ओर से पूर्व में हटाए अतिक्रमण के खाली पड़े भूखंड पर आज दिनदहाड़े फिर से अतिक्रमण का निर्माण शुरू कर दिया गया। बड़ा भूखंड वार्ड नं 1 में है जिस पर से अतिक्रमण हटा कर नगरपालिका ने उक्त भूखंड पार्क के लिए घोषित कर दिया था। इसको भूमाफिया से बचाने के लिए तारबंदी कराने का कार्यक्रम था जिसके पहले आज रविवार को अवकाश के दिन में कार्यवाही नहीं हो सकने की मान कर निर्माण शुरू किया गया। नींव से प्लीन्थ तक निर्माण हुआ है।
नगरपालिका उपाध्यक्ष सलीम कुरैशी जो वार्ड नं 1 से पार्षद भी हैं, ने रात को सूचना मिलने पर अधिशासी अधिकारी पूजा शर्मा को फोन पर कार्यवाही करने का कहा है।
सलीम कुरैशी ने बताया कि अधिशाषी अधिकारी ने जवाब में अतिक्रमण पर कार्यवाही करने का कहा है। माना जा रहा है कि अब रात के बजाय सोमवार को कार्यवाही हो सकती है।०0०