* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 15 नवंबर 2024.
पंप हाउस की जमीन का पट्टा मुफ्त में बना नगरपालिका को नुकसान पहुंचाने के परसराम भाटिया के विरूद्ध दर्ज मुकदमे में नगरपालिका ईओ पुलिस को रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं करवा रही।
* पुलिस ने लिखित में पत्र भेजकर ईओ से रिकॉर्ड मांगा था लेकिन 15 से अधिक दिनों के बीत जाने के बावजूद रिकॉर्ड नहीं दिया गया। पुलिस को जो रिकॉर्ड पहली बार दिया गया था उसके बाद उसके बाद नया रिकॉर्ड मांगा गया जो हिसाब से तो दो तीन दिन में भेज दिया जाना चाहिए था।
* यह मुकदमा संबंधित वार्ड पार्षद के पति रिंकू सिद्दीकी की ओर से अदालत के माध्यम से सिटी पुलिस थाने में दर्ज कराया गया था। ओमप्रकाश कालवा के अध्यक्षता से सस्पेंशन काल में परसराम भाटिया ( कांग्रेस पार्षद) को 60-60 दिन लगातार कुल 120 दिनों के लिए अध्यक्ष नियुक्त किया था तब पंप हाऊस की जमीन की कोई कीमत नगरपालिका में जमा कराए बिना ही मुफ्त में पट्टा बना दिया। परसराम भाटिया द्वारा अनेक घोटाले अध्यक्षता काल में किए गये जिनमें कुछ और मामले भी विचाराधीन चल रहे हैं।
०0०
*****