मंगलवार, 26 नवंबर 2024

सम्मानित बच्चों की देशभक्ति गीतों पर रैली:पूनम फाउंडेशन.

 


* करणीदानसिंह राजपूत*

सूरतगढ़। पूनम फाउंडेशन ट्रस्ट के सदस्यों ने गांव लोंगवाला (पीलीबंगा) में डीजे पर देशभक्ति गीतों पर जागरूकता रैली निकाली। संस्थापक अध्यक्ष रामकरण पूनम प्रजापति ने बताया पिछले दिनों फाउंडेशन द्वारा जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं आयोजित हुई थी और बच्चों का चयन राष्ट्रपति भवन संग्रहालय भ्रमण हेतु किया था। इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स फाउंडेशन हॉप आशा की एक किरण संस्था द्वारा चौदह सदस्यों का सम्मान हुआ और युवा जागृति मंच अर्जुनसर द्वारा मेधावी बालिका सम्मान के तहत पूनम फाउंडेशन ट्रस्ट की सत्ताईस प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया था। सदस्यों ने खेलों के प्रति जागरूक करने हेतु देशभक्ति गीतों पर डीजे रैली निकाली।



 बच्चों के साथ कार्यक्रम संयोजक डॉ पूनम प्रजापति भारतीय, माया वर्मा और रोशनी नायक के नेतृत्व में बच्चों का जगह जगह फूल मालाओं से स्वागत हुआ। संस्थापक अध्यक्ष रामकरण पूनम प्रजापति ने सदस्यों और उनके परिजनों को संविधान दिवस की बधाई दी।०0०





यह ब्लॉग खोजें