शुक्रवार, 15 नवंबर 2024

रेलवे के भवन नगरपालिका की 2 बीघा जमीन पर.

 



* सूरतगढ़ 15 नवंबर 2024.

उपखंड कार्यालय के पास रेलवे द्वारा एक चालू सड़क रास्ते को दीवार बना कर बंद कर दिए जाने के बाद बढते विवाद में नया तथ्य सामने आ रहा है कि खसरा नं 155 में रेलवे ने उक्त दीवार के आसपास करीब दो बीघा नगरपालिका की जमीन पर भवन आदि निर्माण कर रखे हैं। रेलवे उक्त भूमि का मालिक नहीं है। सूचना है कि पटवारी ने रिकॉर्ड और मौका निरीक्षण में यह स्थिति पाई है। उक्त स्थिति की रिपोर्ट एसडीएम को पेश होगी। नागरिकों की ओर से रामप्रताप खोरवाल ने रास्ता बंद किए जाने के बाद एसडीएम की अदालत में एक वाद पेश कर दिया था। उसी मामले में पटवारी हल्का सूरतगढ़ से रिपोर्ट मांगी गई।०0०

******




यह ब्लॉग खोजें