* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ 3 सितंबर 2024.
विधायक डुंगरराम गेदर के जन्मदिन पर यहां रक्त दान शिविर लगाया जाएगा। अरोड़वंश भवन बीकानेर रोड पर यह शिविर होगा। ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष परसराम भाटिया ने बताया कि विशाल रक्त दान शिविर का शुभारंभ इलाके के शिक्षा विद् और खेल जगत के माहिर प्रशिक्षक करेंगे। भाटिया ने लोगों से रक्त दान करने की अपील भी की है।
********