शुक्रवार, 20 सितंबर 2024

आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों को सप्ताह में 3 दिन दूध मिलेगा.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बजट घोषणा को जल्द लागू करने के दिये निर्देश


जयपुर, 18 सितम्बर 2024.


 उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने प्रदेश के 62 हजार आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आने वाले लगभग 36 लाख बच्चों को सप्ताह में 3 दिन दूध उपलब्ध करवाने हेतु प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बुधवार को शासन सचिवालय में महिला एवं बाल विकास शासन सचिव श्री महेन्द्र सोनी, निदेशक समेकित बाल विकास सेवाएं (आई सी डी एस) श्री ओ पी बुनकर की उपस्थिति में आयोजित बैठक में उक्त निर्देश दिए।

            उल्लेखनीय है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के परिवर्तित बजट के बिन्दु संख्या 88 में आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों को उचित पौष्टिक आहार के रूप में सप्ताह में तीन दिन दूध उपलब्ध करवाये जाना है। इस हेतु क्रय किये जाने वाले मिल्क पॉवडर पर 200 करोड रूपये वार्षिक व्यय किये जायेंगे।

बैठक में अतिरिक्त निदेशक श्री मेघराज सिंह मीना, उपनिदेशक आईसीडीएस डॉ. मंजु यादव तथा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।०0०

******



यह ब्लॉग खोजें