सब्जी मंडी सड़कें बुरा हाल:दुकानदार व लोग परेशान.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ 23 अगस्त 2024.
रेलवे रोड की सब्जी मंडी की सड़क और इससे जुड़ी सड़कों के आसपास की सड़कों से नीचे होने व टूटी होने से लोग ठोकरे खाते हैं। बरसात में सभी सड़कें पानी में डूब जाती हैं।
सब्जी मंडी रेलवे रोड से छवि सिनेमा रोड बीच का हिस्सा, कचोरी समोसा गली सीधी महाराणा चौक सड़क,महाराजा मिष्ठान भंडार के चिपती गली का बुरा हाल है।
पार्षदों हरीश दाधीच छोटू पंडित व राजीव चौहान सहित अनेक लोगों ने नगरपालिका की अधिशासी अधिकारी को 22 अगस्त को मांग पत्र दिया है कि इसको सुधारा जाए।
०0०