मंगलवार, 5 जनवरी 2021

उत्तर पश्चिम रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा के दृष्टिगत अवैध प्रवेश द्वार किये बन्द- स्टेशनों के नाम

 

* करणीदानसिंह राजपूत*

5 जनवरी 2021.

 रेलवे सुरक्षा बल महानिदेशक श्री अरूण कुमार एवं उत्तर पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक श्री आनन्द प्रकाश के निर्देशन में अजमेर, बीकानेर, जयपुर व जोधपुर रेलवे स्टेशनों को स्टेशन सुरक्षा प्लान हेतु चिन्हित कर पूर्ण रूप से सुरक्षित बनाने का कार्य किया गया है, जिसमें 25 अनाधिकृत प्रवेश द्वारों को बंद करवा दिया गया है। अजमेर में बाउंड्री वाल का कार्य संपन्न हो गया है। एसओपी तैयार कर विभिन्न विभागों के कार्यों एवं जिम्मेदारियों को स्पष्ट किया गया है। 

 उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी के अनुसार रेल परिसरों में अनाधिकृत व्यक्तियों द्वारा प्रवेश को रोकने के लिए रेलवे सुरक्षा बल ने विशेष इंतजाम किये है। 1245 लेबर कर्मचारियों के पहचान पत्रा संबंधित विभाग द्वारा बनवाया गया है। सभी स्टेशनों पर कार्यरत विभिन्न विभागों के पास आवश्यकतानुसार अग्निशमन यंत्र वाॅकी-टाॅकी उपलब्ध है। आपदा  प्रबन्धन टीम व सबंधित विभागों के स्टाफ के साथ मिलकर समय-समय पर माॅक ड्रील करवाई जाती है, ताकि तुरन्त प्रभाव से किसी भी प्रकार की आपदा से निपटा जा सके। 

 बीकानेर एवं जोधपुर में इंजीनियरिंग विभाग द्वारा आरसीसी स्लीपरों की अस्थाई दीवार बनाकर अनाधिकृत प्रवेश व निकास स्थानों को बंद किया गया है। अजमेर मंडल में उदयपुर, आबूरोड, भीलवाडा, मारवाड जं., फालना, ब्यावर, बीकानेर मंडल में श्रीगगांनगर, हिसार, सूरतगढ, लालगढ, हनुमानगढ, भिवानी, सिरसा, जयपुर मंडल में रेवाडी, अलवर, बांदीकुई, गांधी नगर जयपुर, फुलेरा, किशनगढ, दुर्गापुरा, सीकर, रींगस तथा जोधपुर मंडल में बाडमेर, पाली मारवाड, जैसलमेर, भगत की कोठी, मेडता रोड, नागौर, नोखा स्टेशनों का स्टेशन सुरक्षा प्लान तैयार कर यथोचित कार्यवाही की जा रही है। सभी मण्डलों के चिन्हित रेलवे स्टेशनो परए जहां गाडियो का ठहराव है, भौतिक अधिगम नियन्त्रण उपलब्ध करवाया जा रहा है।

 यात्री सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्टेशनों के मुख्य प्रवेश द्वारों पर डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टरए व्हिकल स्कैनर, लगेज स्कैनर आदि अत्याधुनिक उपकरण लगाये गये है, ताकि किसी भी प्रकार का गलत सामान व असामाजिक तत्व स्टेशन पर प्रवेश नही कर पाये। मुख्य स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरा की माॅनीटरिंग के लिए सेन्ट्रलाईज विडीयो सर्विलांस सिस्टम लगाया गया है, जिससे एक ही स्थान से सभी स्टेशनों की निगरानी की जा सके।

-----------






यह ब्लॉग खोजें