* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 22 जनवरी 2021.
श्री आतम वल्लभ समुद्र इंद्र दिन सुरीश्वर महाराज के पट्टधर शांतिदूत आचार्य श्रीमद् विजय नित्यानंद सुरीश्वर जी महाराज पन्या सरवर धर्मशील विजय जी प्रखर वक्ता मोक्षा नंद विजय जी का मुनि मंडल सहित आज सूरतगढ़ में सकल जैन समाज द्वारा प्रवेश करवाया गया।
प्रवीण डी. जैन प्रवक्ता श्री मूर्तिपूजक संघ सूरतगढ़ के अनुसार लाहोटी पेट्रोल पंप से शुरू इस मांगलिक प्रवेश में काफी संख्या में भक्तगण मौजूद थे।
गुरुदेव का प्रवेश गाजे-बाजे के साथ करवाया गया ।
गुरुदेव का विभिन्न जगह पर स्वागत किया गया।
मंगल प्रवेश बाजार से होता हुआ स्थानीय श्री विजय वल्लभ जैन धर्मशाला ( चोपड़ा धर्मशाला) में पहुंचा । गुरुदेव ने सभी को मंगल पाठ सुनाया।
श्री पार्श्वनाथ मूर्तिपूजक संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र चोपड़ा ने बताया कि कल शनिवार को परम पूज्य गुरुदेव नित्यानंद सुरीश्वर जी महाराज के सानिध्य में श्री पार्श्वनाथ जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ के नए भवन का लोकार्पण प्रातः 10:15 बजे किया जाएगा।0
***
त्रं
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें