श्री गौशाला सूरतगढ़ के अंदर शनिवार को तुला दान का एक नया प्रकल्प आरंभ किया गया।
श्री गौशाला अध्यक्ष ओमप्रकाश राठी ने बताया कि शास्त्रों के अंदर गोशाला परिसर में तुला दान का सोगुना महत्व बताया गया है और नागरिक भी विशेष अवसरों जैसे जन्मदिन,शादी की सालगिरह, एकादशी, अमावस्या आदि पर अपने वजन के बराबर गुड,खल,गेहूं, हरा चारा आदि सामग्री दान करना चाहते हैं।इस हेतु श्री गौशाला में तुलादान स्थान का लोकार्पण एक सादे समारोह में किया गया।
कार्यक्रम में गौशाला के कोषाध्यक्ष श्री महेश कुमार सेकसरिया ने अपने वजन के बराबर गुड़ का दान करके तुलादान परियोजना का शुभारंभ किया। इस अवसर पर गौशाला अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश राठी, सदस्य मेघराज सोनी, गणेश राम जी ढुकिया,संजय बैद, प्रबंधक श्री सुरेश चाचान, तथा गौशाला का स्टाफ उपस्थित था।
तुला दान करने के इच्छुक गौ भक्त कार्यालय समय में गौशाला प्रबंधन कमेटी से संपर्क कर सकते हैं।00
*****
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें