भाजपा नेता प्रयागचंद अग्रवाल ( सूरतगढ़) के छोटे भाई नागर मल गोयल (नोहर) का निधन
- करणी दान सिंह राजपूत -
सूरतगढ़ 4 दिसंबर 2020.
भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रयाग चंद अग्रवाल सूरतगढ़ के छोटे भाई नोहर निवासी नागर मल गोयल का 75 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।
नागरमल गोयल नोहर में बूट आदि का थोक व्यापार करते थे। गोयल परिवार विभिन्न समाज सेवाओं में अग्रणी रहा है।
हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि नागर मल जी गोयल को अपने चरणों में स्थान दे।००
यह ब्लॉग खोजें
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें