शनिवार, 29 फ़रवरी 2020

सूरतगढ़ जं.स्टेशन के PF नं. 4 की दीवार से चिपते ही रेलवे का कचरा गंदगी-अधिकारियों को सब मालूम.


* करणीदानसिंह राजपूत *

उत्तर पश्चिम रेलवे के राजस्थान में बीकानेर डिवीजन के माडल स्टेशन सूरतगढ़ जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 4 से चिपती दीवार से दूसरी और कचरा गंदगी डाली जा रही है। रेलवे में सफाई के बाद यहां फेंक देते हैं कचरा।

 प्लेटफार्म नं 4 की करीब 6 फुट ऊंचाई वाली दीवार के दूसरी ओर रेलवे के आवास थे जिन्हें रहने के अयोग्य घोषित किया गया।

यह गंदगी दीवार के ऊपर से वहां उन परिसरों में डाली जा रही है जिस कारण उसकी बदबू भी प्लेटफार्म नंबर 4 को प्रभावित करती है।




इस भयानक गंदगी से पैदा हो रहे रोगाणुओं से यात्रियों में रोगों के फैलने का खतरा बना है। अनेक गाड़ियां इस प्लेटफार्म से होकर आती जाती है,जिनमें हजारों यात्री प्रतिदिन आते जाते हैं।

अपने यात्रियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा और रोगों से बचाव की पूरी जिम्मेदारी रेलवे की है,लेकिन लापरवाह अधिकारियों का इस ओर ध्यान ही नहीं है। इस कचरा गंदगी से चिपते ही एक तरफ दूसरी श्रेणी का रेलवे चिकित्सालय है। कचरे के सटा हुआ ही उत्तर पश्चिम रेलवे यूनियन का कार्यालय है। रेलवे का द्वितीय प्रवेश द्वार भी है।

विदित रहे कि कुछ महीने पहले ही सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन को सफाई के मामले में हिंदुस्तान में छठे नंबर पर घोषित किया गया था और बड़ी खुशियां मनाई गई थी। 

*****



यह ब्लॉग खोजें