शनिवार, 18 जनवरी 2020

गोरखपुर-हिसार सुपर फास्ट को वाया कैनाल लूप सूरतगढ़ तक विस्तार का प्रस्ताव

** करणीदान सिंह राजपूत **

गोरखपुर हिसार के बीच चलने वाली सुपर फास्ट गोरखधाम सुपरफास्ट 12555 -12556 को सूरतगढ़ तक विस्तार का एक प्रस्ताव तैयार करके पूर्व राज्य मंत्री वर्तमान सांसद निहालचंद मेघवाल को दिया गया है। जेड आर यू सी के पूर्व सदस्य भीम शर्मा के अनुसार गाड़ी संख्या 12555 प्रतिदिन सुबह 10:00 बजे  हिसार पहुंचती है और वापस शाम को 4:15 बजे रवाना होकर गोरखपुर पहुंचती है।

इस ट्रेन को हिसार के बाद वाया सिरसा से बठिंडा कैनाल लूप स्टेशनों को जोड़ते हुए सूरतगढ़ तक बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है।


भीम शर्मा के अनुसार हिसार के बाद सिरसा,बठिंडा,गिद्दड़बाहा, मलोट, अबोहर,श्रीगंगानगर,केसरीसिंहपुर, श्रीकरणपुर, गजसिंहपुर, रायसिंहनगर,जैतसर होते हुए सूरतगढ़ का प्रस्ताव तैयार किया गया है।

 इससे आम जनता को कानपुर सेंट्रल उन्नाव जंक्शन लखनऊ बाराबंकी जंक्शन गोंडा जंक्शन बस्ती खलीलाबाद की सीधी यात्रा सुविधा मिल सकेगी।

 इसके लिए अतिरिक्त रैक की आवश्यकता होगी।

सैनिकों को भी  बहुत अच्छी सुविधा मिल सकेगी।

इसके अलावा सूरतगढ़ से श्रीगंगानगर कैनाल लूप लाइन के स्टेशनों पर भी इस सुविधा का लाभ मिल सकेगा।


यह ब्लॉग खोजें