बुधवार, 15 जनवरी 2020

सांसद निहाल चंद ने जम्मूतवीं-बठिंडा एक्सप्रेस के जोधपुर तक विस्तार को झंडी दिखाई

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 15 जनवरी 2020.

रेलवे स्टेशन पर समारोह में सांसद ने जम्मू तवी बठिंडा एक्सप्रेस के जोधपुर तक के विस्तार का शुभारंभ उद्घाटन स्पेशल ट्रेन को झंडी दिखा कर रवाना किया।

इस समारोह में विधायक रामप्रताप कासनिया,रेल अधिकारी, शहर के विभिन्न संस्थाओं के लोग मौजूद थे।


सूर्योदय नगरी संघर्ष समिति के संयोजक प्रेम सिंह सूर्यवंशी व पार्षद ओमप्रकाश अठवाल ने फुट ओवरब्रिज ( स्लोप) वाले का पुनर्निर्माण शीघ्र कराने की मांग की।

पूर्व केन्द्रीय राज्यमन्त्री एंव सांसद निहालचन्द के प्रयासों से इलाके की जनता को अमृतसर व डेरा व्यास जैसे धार्मिक स्थानों  की यात्रा करने के लिए एक सीधी दैनिक रेल सेवा की सौगात मिली है।

जेडआरयूसीसी के पूर्व सदस्य भीम शर्मा ने बताया कि गाडी संख्या 19225 /19226 जम्मूतवी-बठिंडा-जम्मूतवीं एक्सप्रेस गाड़ी को वाया मण्डी डबवाली, हनुमानगढ, सूरतगढ,बीकानेर,जोधपुर तक विस्तार किया गया है। 

16 जनवरी से गाड़ी संख्या 19225/19226 का नियमित संचालन जोधपुर, बीकानेर सहित सूरतगढ, हनुमानगढ आदि क्षेत्रों से लोग पहली बार अमृतसर के लिए सीधी रेल सेवा से यात्रा कर सकेगें। इन क्षेत्रो के लोग कोटकपूरा, फरीदकोट, फिरोजपुर कैंट, लोहिया खास, कपूरथला, जालधंर सीटी, व्यास, अमृतसर जक्शंन, बटाला, गुरदासपुर, पठानकोट सीधे रेल सेवा से जुड जायेगें। 

उतर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री अभय शर्मा के अनुसार यह गाड़ी जम्मूतवी से प्रतिदिन रात्रि 9.25 बजे रवाना होकर साम्भा, हीरानगर, कठुआ, पठानकोट, गुरदासपुर, धारीवाल, बटाला जंक्शन, वेरका जंक्शन, अमृतसर जंक्शन, ब्यास, जालंधर सिटी, कपूरथला, रेलकोच फैक्ट्री, सुलतानपुर लोदी, लोहियाखास, मक्खू, मल्लावाला खास, फिरोजपुर केन्ट, फरीदकोट, कोट कपूरा, जैतो आदि स्टेशनों पर ठहराव करते हुए अगले दिन प्रातः 9.40 बजे बठिंडा पहुंचने के बाद वहां से 9.50 बजे रवाना होकर 11.20 बजे हनुमानगढ, दोपहर 12.20 सूरतगढ, दोपहर 3.20 बजे बीकानेर, सायं 4.27 बजे नोखा, सायं 6.03 बजे मेडता रोड़ होते हुए रात्रि 8.35 बजे जोधपुर पहुचेगी।

जोधपुर से अगले दिन प्रातः 6.45 बजे रवाना होकर प्रातः 8.32 बजे मेडतारोड़, 10.51 नोखा, दोपहर 12.40 बजे बीकानेर सायं 3.25 बजे सूरतगढ,4.20 बजे हनुमानगढ, सांय  6.30 बजे बठिण्डा पहुंचने के बाद अगले दिन प्रातः 6.35 बजे जम्मूतवी  पहुचां करेगी। 

भीम शर्मा ने बताया कि इस गाड़ी के लिए सांसद की ओर से मण्डी डबवाली, लूणकरणसर आदि स्टेशनों के लिए भी ठहराव मांगे गये है** 


***  समय सारिणी  ***









यह ब्लॉग खोजें