शुक्रवार, 20 सितंबर 2019

रेलवे फुट ओवर ब्रिज बंद-पास के पुल का प्रयोग करें की सूचना

 ^^  करणीदानसिंह राजपूत ^^

 सूरतगढ़ 20 सितंबर 2019.

बिजली से गाड़ियां चलाना अभियान के तहत चल रहे विभिन्न निर्माण में अब सूर्योदय नगरी को मुख्य बाजार से जोड़ने वाले फुट ओवरब्रिज को आज से 6 माह के लिए बंद कर दिया गया है। (इसके सूचना पट्ट पर तारीख नहीं है।)


फुट ओवरब्रिज रेल यात्रियों के लिए तो पहले ही बंद कर दिया गया था व प्लेटफार्मों  से कट कर दिया गया था। अब केवल सूर्योदय नगरी के लोगों के इस्तेमाल के लिए था।

अब सूचना पट्ट पर यह  लिखा है कि पास के दूसरे पुल का प्रयोग करें,लेकिन वह सीढियों वाला है और सीढियां भी काफी है।

सूर्योदय नगरी के हजारों लोगों को टिकट लेने के लिए मुख्य गेट पर आने के लिए परेशानी होगी। वरिष्ठ नागरिक, छूट की टिकट के लिए मुख्य गेट पर ही पहुंचना होता है, क्योंकि ये टिकट मुख्य गेट पर ही मिलती है। दिव्यांग के लिए भी भारी परेशानी होगी। 

सूरतगढ में पटरियों के साथ बिजली लाइनों से जोड़ने का कार्य चल रहा है और जल्दी ही पूरा होने के बाद बठिंडा सूरतगढ़ के बीच रेलवे गाड़ियां बिजली से संचालित होगी और उनकी स्पीड भी बढ़ाई जाएगी।



 

यह ब्लॉग खोजें