शनिवार, 9 फ़रवरी 2019

सूरतगढ़ कृषि विभाग के क्षतिग्रस्त भवन में खतरा


* कर्मचारियों और आने वाले कृषक वर्ग को खतरा*

* करणीदानसिंह राजपूत *

कृषि विभाग का भवन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त है जहां कर्मचारियों अधिकारियों को ड्यूटी पूरी करनी पड़ रही है।

 वहां पूछताछ के लिए सलाह के लिए प्रशिक्षण के लिए आने वाले कृषक वर्ग को भी भारी खतरा है ।

भवन बाहर से छत से सीढ़ियों से और टॉयलेट से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त नजर आ रहा है।

 यहां पर किसी भी प्रकार का कार्य नहीं होना चाहिए। इसको बंद कर ताले लगाए जाने चाहिए ताकि लोगों की जान को खतरा टल सके।

कृषि विभाग के अलावा भूमि विकास बैंक का कार्यालय भी क्षतिग्रस्त है। छत आदि की आरसीसी के सरिए निकले हुए हैं। ऐसी स्थिति में भवन कब नुकसानदेह साबित हो इसका ध्यान रखा जाना बहुत जरूरी है।









यह ब्लॉग खोजें