गुरुवार, 31 जनवरी 2019

प्रयोगशाला सहायक सीधी भर्ती परीक्षा गलत फोटो मुद्रित होने पर वचन पत्र प्राप्त किये जायेगें


श्रीगंगानगर, 31 जनवरी। प्रयोगशाला सहायक सीधी भर्ती परीक्षा में परीक्षार्थियों के प्रोविजनल ई-प्रवेश पत्र, उपस्थिति पत्रांक, अस्पष्ट, गलत हस्ताक्षर या फोटो मुद्रित होने की स्थिति में वचन पत्र प्राप्त किये जायेगें। 

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जारी पत्र के अनुसार 3 फरवरी 2019 रविवार को आयोजित होने वाली परीक्षा में वचन पत्र के प्रारूप समस्त परीक्षा केन्द्र पर पर्याप्त संख्या में रखे जाने की व्यवस्था की जावे। परीक्षार्थी की पहचान केन्द्राधीक्षक एवं पर्यवेक्षक द्वारा उसके मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र जैसे आधारकार्ड, पेनकार्ड, वोटर आईडी, ड्राईविंग लाईसेंस इत्यादि में से कोई एक से सुनिश्चित कर ली गई हो। जिस दस्तावेज से पहचान की गई है, उसकी फोटो प्रति भी ले ली जाए। वचन पत्र परीक्षार्थी ने सुस्पष्ट एवं पूर्ण रूप से भरा जाकर अपने हस्ताक्षर अंकित कर दिये है। वचन पत्र प्रमाणीकरण स्वरूप दो अभिजागरों के हस्ताक्षर एवं केन्द्राधीक्षक के हस्ताक्षर (मय मोहर) करने होगे। सभी वचन पत्र एक लिफाफे में रखकर काले मेटी क्लॉथ बैग में रखकर बोर्ड को भिजवाये जावें। 

यह ब्लॉग खोजें