बुधवार, 15 अगस्त 2018

श्रीगंगानगर में राज्यमंत्री सुरेंद्रपालसिंह टीटी ने किया ध्वजा रोहण


श्रीगंगानगर, 15 अगस्त 2018. स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2018 का मुख्य समारोह महाराजा गंगासिंह स्टेडियम हुआ। मुख्य अतिथि खान राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी ने प्रातः 9.05 बजे ध्वजा रोहण किया। 

    मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि श्री टीटी ने मार्च पास्ट का निरीक्षण कर परेड की सलामी ली। परेड में आरएसी, राजस्थान पुलिस, अरबन होमगार्ड, एनसीसी सीनियर, एनसीसी जुनियर, विद्यार्थी, पुलिस, हिन्दुस्तान स्काउट, गाइड, गुरूहरकिशन पब्लिक स्कूल, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मटका चौक तथा पुलिस के घुड़सवारों ने भाग लिया। 

अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्री नख्तदान बारहठ ने महामहिम राज्यपाल का प्रदेशवासियों के नाम संदेश का पठन किया।

 विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के एक हजार से अधिक बालक-बालिकाओं ने आकर्षक व्यायाम का प्रदर्शन किया। समारोह में उपस्थित स्वतंत्राता सैनानियों व वीरांगनाओं का शॉल उढाकर सम्मान किया गया। शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले विधार्थियों, समाज सेवा करने वाले नागरिकों व राजकीय कार्यालयों में अपने कर्तव्यों का भली प्रकार से निर्वह्न करने वाले कार्मिकों को पुरूस्कृत किया गया। 

    समारोह में नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा आग लगने पर बचाव के तरीके तथा अग्निशमन यंत्रों के उपयोग की जानकारी दी। विभिन्न शिक्षण संस्थाओं द्वारा देश भक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। गुड शैफर्ड पब्लिक स्कूल, जुबिन नर्सिंग कॉलेज, किड्स कैम्प, सेकर्ट हार्ट एवं नोजगे पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। परेड में शस्त्र टुकड़ियों में आरएसी की टुकड़ी ने प्रथम, अर्बन होमगार्ड ने द्वितीय तथा एनसीसी जुनियर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार गुरहरकिशन पब्लिक स्कूल की टुकड़ी ने प्रथम, हिन्दुस्तान स्काउट ने द्वितीय तथा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय मटका चौक ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में किड्स कैम्प ने प्रथम, नोजगे पब्लिक स्कूल ने द्वितीय तथा गुड शेफर्ड ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 

मुख्य समारोह में जिला कलक्टर श्री ज्ञानाराम, पुलिस अधीक्षक श्री योगेश यादव, विधायक श्रीमती कामिनी जिंदल, पूर्व राज्यमंत्री श्री राधेश्याम, जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका श्योरान, न्यास अध्यक्ष श्री संजय महिपाल, श्री प्रहलाद राय टॉक, श्री राजकुमार सोनी, श्री प्रदीप धेरड़, श्री सुशील श्योरान, पूर्व जिला प्रमुख श्री सीताराम मोर्य, श्री ओमी नायक, श्री हंसराज पूनिया, पुलिस जवाबदेही समिति के अध्यक्ष श्री सुखदेव सिंह मान, श्री सुरेन्द्र भांभू, पूर्व सभापति श्री जगदीश जांदू, मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुश्री चिन्मयी गोपाल, एसडीएम श्री सौरव स्वामी, क्षेत्रीय उपनिदेशक ऋषिबाला श्रीमाली, जिला परिवहन अधिकारी सुमन डेलु, नगरपरिषद आयुक्त सुनीता चौधरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं, शिक्षकगणों तथा आमनागरिकों ने भाग लिया।


यह ब्लॉग खोजें