शुक्रवार, 13 जुलाई 2018

सूरतगढ़ पर बीकानेर-बिलासपुर अंतोदय एक्सप्रेस जोरदार स्वागत

* सांसद श्री निहालचंद व विधायक राजेंद्रसिंह भादू ने दोनों लोको पायलेटों को मालाएं पहनाई। प्रधान पंचायत समिति बिरमादेवी नायक ने पुष्पगुच्छ भेंट किए। *

सूरतगढ 13 जुलाई 2018.

बीकानेर से बिलासपुर के लिये शुरू होने वाली अंतोदय एक्सप्रेस गाड़ी का शुक्रवार को अपरान्ह 3.35 बजे सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन आगमन पर भव्य स्वागत किया गया।

 सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री निहालचंद मेघवाल, विधायक श्री राजेन्द्र सिंह भादू ने श्रीगंगानगर हनुमान गढ जिलों में हुए विकास का बयौरा दिया। सूरतगढ़ स्टेशन पर ही 20 करोड़ रूपये से अधिक के कार्य होना बताया। निहाल चंद ने कहा कि अभी और दूरी की रेल सेवाएं शुरू होंगी। 


नागरिक समिति ( रेल) की ओर से भी

इस एक्सप्रेस का स्वागत किया गया। इसमेँ व्यापार मंडल के अध्यक्ष भी शामिल हुए।

समिति के लक्ष्मण शर्मा,महावीर भोजक,मदन ओझा,महावीर तिवाड़ी,सहदेव जोशी,सूर्योदय नगरी रेल समिति के प्रेमसिंह सूर्यवंशी सहित अनेक ने स्वागत में भाग लिया। इस अवसर पर पालिका उपाध्यक्ष पवन ओझा,भाजपा नेता अमित भादू,बाबूसिंह खीची






,भाजपा नगर मंडल महामंत्री सुभाषचंद्र गुप्ता,उप प्रधान रामकुमार भांभू भी शामिल हुए।


यह ब्लॉग खोजें