- ऋणमाफी प्रमाण-पत्र मिलने पर खिले किसानों के चेहरे
श्रीगंगानगर 17-7-2018.
दी गंगानगर केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड़ की शाखा सुखाड़िया सर्किल में राजस्थान फसली ऋण माफी योजना 2018 के तहत ऋणमाफी प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। इस दौरान ऋणमाफी प्रमाण-पत्र भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रहलादराय टाक ने किसानों को सौंपे। इस दौरान किसानों के प्रमाण-पत्र पाकर चेहरे खिले हुए थे। वहीं भाजपा नेता टाक ने कहा कि राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सरकार अनेकों कल्याणकारी योजनाओं
के बलबूतें जरूरतमंदों को लाभ दे रही है। जिसमें से एक योजना ये भी हैं
कि किसानों के ऋण माफ किये जा रहे हैं। इस मौके जीकेएसबी सुखाडिया सर्किल की सीनियर मैनेजर श्रीमती नीनू मित्तल, शिविर प्रभारी पूर्णराम वर्मा,
हरद्वारीगढ़ सोसायटी के अध्यक्ष पारसराम सेवटा, उपसरपंच 2 एमएल कृष्ण स्वामी, विनोद झटवाल, धूकलराम, डूंगरराम, रूपसिंह भूल्लर, भजनलाल भादर माहर, मूलाराम सूडिया, नत्थूराम, लिखमीचंद जलंधरा, जयप्रकाश, भानीशंकर जलंधरा, रमेश शर्मा, मोहनलाल शर्मा, शंकरलाल भाटी, कृष्ण छींपा सहित काफी संख्या में किसान मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें