सोमवार, 18 जून 2018

खान राज्यमंत्री अपने गांव के आसपास करेंगेें 6 दिन दौरा और घर में रात्रि विश्राम


* करणीदानसिंह राजपूत *

विधानसभा चुनाव अब लगभग सिर पर आ गए हैं और ऐसे में अपने ही घर को संभालना जरूरी हो गया है कि वहीं पर.कोई गड़बड़ ना हो जाए। घर में नाराजगी हो जाए तो मालूम नहीं पड़ता कि साथ चलता कोई भी विश्वास वाला ही कब पीठ पर तगड़ा धौल जमा कर सिट्टीपिट्टी गुम कर दे। खान राज्य मंत्री सुरेंद्रपालसिंह टीटी से लोग नाखुश नजर आ रहे हैं। उनका विधानसभा क्षेत्र श्रीकरणपुर और उसी में गुलाबेवाला में घर। मंत्री जी का श्रीगंगानगर जिले का दौरा होता है तो गुलाबेवाला के इर्दगिर्द अधिक रहता है।

अब पांच माह चुनाव के बाकी बचे हैं। मंत्री जी का दौरा देखलें। अच्छा है जनता की नाराजगी जितनी दूर हो सके।

(श्रीगंगानगर, 18 जून 2018.)

 खान राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी 18 जून को रात्रि 9.30 बजे रेल द्वारा जयुपर से प्रस्थान कर 19 जून प्रातः 7.30 बजे सूरतगढ़ पहुंचेगें। सूरतगढ़ से रवाना होकर 9.30 बजे गुलाबेवाला पहुंचेगें। प्रातः 11.30 बजे उपखण्ड श्रीकरणपुर की ग्राम पंचायत मोटासरखुनी में तथा दोपहर 2 बजे उपखण्ड पदमपुर की ग्राम पंचायत 4 बीबी में राजस्व कैम्पों में भाग लेगें एवं निरीक्षण करेंगे। रात्रि विश्राम गुलाबेवाला में करेगें। 20 जून को प्रातः 9 से 10 बजे तक गुलाबेवाला में जनसुनवाई करेंगे। प्रातः 11 बजे ग्राम सेवा सहकारी समिति 16 एफएफए में किसान ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित करेगें। दोपहर 1.05 बजे उपखण्ड श्रीकरणपुर की ग्राम पंचायत 9 एफए मांझीवाला में तथा सायं 3 बजे उपखण्ड पदमपुर की ग्राम पंचायत 3 आरबीए में राजस्व शिविरों में भाग लेगें एवं निरीक्षण करेंगे। रात्रि विश्राम गुलाबेवाला में करेगें। 21 जून को प्रातः 9 से 10 बजे तक गुलाबेवाला में जनसुनवाई करेंगे। प्रातः 11 बजे ग्राम सेवा सहकारी समिति 50 एफ रूपनगर में किसान ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित करेगें। दोपहर 12.30 बजे उपखण्ड श्रीकरणपुर की ग्राम पंचायत 25 एफ गुलाबेवाला में तथा सायं 3 बजे उपखण्ड पदमपुर की ग्राम पंचायत उड़सर में राजस्व शिविरों में भाग लेगें एवं निरीक्षण करेंगे। रात्रि विश्राम गुलाबेवाला में करेगें। 22 जून को प्रातः 9 से 10 बजे तक गुलाबेवाला में जनसुनवाई करेंगे। प्रातः 11 बजे बींझबायला में किसान ऋण माफी कार्यक्रम में भाग लेगें व किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित करेगें। दोपहर 1.30 बजे उपखण्ड पदमपुर की ग्राम पंचायत 23 बीबी बेरा के राजस्व शिविरों में भाग लेगें व निरीक्षण करेगे। दोपहर 2.30 ग्राम सहकार समिति 2 ओ में तथा सायं 4 बजे ग्राम सेवा सहकार समिति कमीनपुरा में किसान ऋण माफी कार्यक्रम में भाग लेगें व किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित करेगें। रात्रि विश्राम गुलाबेवाला में करेगें। 23 जून को प्रातः 9 से 11 बजे तक गुलाबेवाला में जनसुनवाई करेंगे। 11.30 बजे स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेगें। रात्रि विश्राम गुलाबेवाला में करेंगें। 24 जून को प्रातः 11.30 बजे स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेगें। 

------------

यह ब्लॉग खोजें