शनिवार, 26 मई 2018

सूरतगढ़ का गौरव पथ उद्घाटन से पहले ही बिखरने लगा

* करणीदानसिंह राजपूत*

 सूरतगढ़ 26 मई 2018.

 गौरव पथ निर्माण के साथ ही घोटालों और घटिया निर्माण के आरोप चित्रों सहित प्रकाशित होने लगे थे मगर सार्वजनिक निर्माण विभाग के इंजीनियरों ने मौके पर पूरी देखरेख नहीं की जिसके कारण हालात यह है कि करोड़ों रुपए का गौरव पथ अभी निर्माण पूरा होने से पहले ही जगह जगह दरारों में तब्दील होने लगा है।

 बहुत बड़े क्षेत्र में आर सी सी में से पत्थर दिखाई देने लगे हैं।  गौरव पथ के दोनों और खूबसूरती के लिए लगाई गई रंगीन इंटरलॉकिंग उबड़ खाबड़ है। इंजीनियरों ने इसके समतल लगाने के लिए देखरेखनहीं की। कहीं आधा इंच ऊपर नीचे है तो कहीं 1 इंच ऊपर नीचे है। नाले का निर्माण भी घटिया हुआ है।

घटिया निर्माण के घोटाले पर प्रतिपक्ष पार्टियों के नेता तो संज्ञा सुन्न या मृतक समान हैं। उनके नहीं बोलने, विरोध नहीं करने से यह घटिया निर्माण हुआ है।






यह ब्लॉग खोजें