दौसा. सोशल मीडिया पर विधायक के साथ कथित अभद्रता वाले फर्जी वीडियो वायरल करने पर लोगों ने भाजपा जिला महामंत्री राजेंद्र शर्मा के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक व जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। महामंत्री ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें भीड़ द्वारा एक व्यक्ति के मारपीट की जा रही है। जिस पर लोगों ने की विधायक की पिटाई लिखा हुआ है।
शर्मा ने कहा कि यह दौसा विधायक शंकरलाल शर्मा व भाजपा की छवि खराब करने व उपद्रव फैलाने के नजरिए से दुष्प्रचार किया जा रहा है। उन्होंने मुकदमा दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई मांग की है। मांग करने वालों में दीपक शर्मा, मेघसिंह, संतोष शर्मा, सागर लाटा, महेश आदि थे।
साभार पत्रिका 14-4-2018.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें