शुक्रवार, 16 फ़रवरी 2018

मंत्री ने आश्वासन देकर पूजा छाबडा का अनशन तुड़वाया


पूर्ण शराबबंदी की मांग को लेकर छह दिन से आमरण अनशन पर बैठी पूजा छाबड़ा ने आज शाम अनशन तोड़ दिया।  छाबड़ा ने यह अपना अनशन सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्री अरुण चतुर्वेदी की ओर दिए आश्वासन के बाद तोड़ा। राजस्थान में पूर्ण शराबबंदी की मांग समेत विभिन्न मांगों को लेकर छाबड़ा आमरण अनशन कर रही थी। कल तबीयत बिगड़ने पर उन्हें सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया था।  मिली जानकारी के अनुसार, चतुर्वेदी ने छाबड़ा को भरोसा दिलाया है कि रात आठ बजे बाद शराब की दुकान बंद किए जाने संबंधी नियमों की सख्ती से पालना की जाएगी। साथ ही जहां से शराब की दुकान बंद करने के लिए प्रस्ताव पास होगा, वहां नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले शराबबंदी की मांग को लेकर पूजा छाबड़ा ने कार्यकर्ताओं समेत विधानसभा पर भी धरना दिया था। बाद में पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर शहर से दूर ले जाकर छोड़ दिया था। अगले दिन फिर से वे आमरण अनशन पर बैठ गई। 

(अमर उजाला) 16-2-2018.

यह ब्लॉग खोजें